Random Video

Smriti Irani का Congress पर हमला कहा Congress नेताओं ने मेरी बच्ची को बदनाम किया है | BJP |

2022-07-23 3 Dailymotion

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस की तरफ से लगाए गए गंभीर आरोपों पर जोरदार पलटवार किया है. उन्होंने कांग्रेस नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि, "दो अधेड़ उम्र के पुरुषों ने एक 18 साल की लड़की की इज्जत की धज्जियां उड़ाने का दुस्साहस किया है. जिस 18 साल की लड़की की इज्जत पर कांग्रेस के प्रवक्ताओं ने आज हमला किया, उस लड़की का दोष ये है कि उसकी मां स्मृति ईरानी कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ प्रेस कॉन्फ्रेंस करती है."

#SmritiIrani #BJP #SillySoulsCafeBar #Goa #Congress #BJP #HwNews